एशिया कप में श्रीलंका के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला

रविवार, 16 सितम्बर 2018 (23:17 IST)
दुबई। अपना पहला मैच बांग्लादेश से 137 रन के बड़े अंतर से हारने के बाद श्रीलंका के लिए सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप 'बी' का मुकाबला करो या मरो का मुकाबला बन गया है।


श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था और साथ ही क्षेत्ररक्षण में चार आसान कैच टपकाए थे। एक साल बाद टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज लसित मलिंगा के चार विकेटों को छोड़ दिया जाए तो श्रीलंका के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा था।

श्रीलंका ने यदि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी बल्लेबाजी में सुधार नहीं किया तो उसका सफर कल ही थम जाएगा। अफगानिस्तान के पास चोटी के लेग स्पिनर राशिद खान की अगुवाई में बेहतरीन स्पिनर हैं जो श्रीलंका को परेशानी में डाल सकते हैं।

अगले साल होने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके अफगानिस्तान का हौसला बुलंद है और वह मनोबल खो चुके श्रीलंका को चौंका सकता है। यदि श्रीलंका इस मैच में हारता है तो बांग्लादेश और अफगानिस्तान दोनों ही सुपर फोर में पहुंच जाएंगे। यदि श्रीलंका जीता तो सुपर फोर में जाने वाली दो टीमों का फैसला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आखिरी ग्रुप मैच से ही हो पाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी