अगले साल होने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके अफगानिस्तान का हौसला बुलंद है और वह मनोबल खो चुके श्रीलंका को चौंका सकता है। यदि श्रीलंका इस मैच में हारता है तो बांग्लादेश और अफगानिस्तान दोनों ही सुपर फोर में पहुंच जाएंगे। यदि श्रीलंका जीता तो सुपर फोर में जाने वाली दो टीमों का फैसला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आखिरी ग्रुप मैच से ही हो पाएगा।