मिताली के शतक के बावजूद भारत तीसरा वनडे हारा, सीरीज 2-1 से जीती

रविवार, 16 सितम्बर 2018 (19:25 IST)
काटुनायके। कप्तान मिताली राज (नाबाद 125) के शानदार शतक के बावजूद भारतीय महिला टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से जीती।
 
 
भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 253 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन श्रीलंका ने 49.5 ओवर में 7 विकेट पर 257 रन बनाकर मैच जीत लिया। दोनों टीमें वनडे सीरीज के बाद अब 5 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलेंगी। 35 वर्षीय मिताली ने अपने करियर का 7वां वनडे शतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने 143 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का लगाया।
 
मिताली ने ओपनर स्मृति मंधाना (51) के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन, हरमनप्रीत कौर (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन और दीप्ति शर्मा (38) के साथ 5वें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 62 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और दीप्ति ने 44 गेंदों में 4 चौके लगाए।
 
भारतीय कप्तान के शानदार शतक पर श्रीलंकाई कप्तान चामरी अटापट्टू के शतक ने पानी फेर दिया। अटापट्टू ने 133 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 115 रन ठोंके और अपनी टीम को सम्मान बचाने वाली जीत दिला दी। भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी ने 39 रन पर 2 विकेट और मानसी जोशी ने 43 रन पर 2 विकेट लिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी