एशिया कप क्रिकेट : भारत और बांग्लादेश मैच के रोमांचकारी हाईलाइट्‍स...

शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (01:28 IST)
दुबई। भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक पलों में 3 विकेट से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। दिल को थाम देने वाले फाइनल में भारत ने अं‍तिम गेंद पर जीत दर्ज की। बांग्लादेश की पूरी टीम 48.3 ओवर में 222 रनों पर सिमट गई, जिसमें लिटन दास का शतक (121) शामिल थे। जवाब में भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए। इस मैच के हाईलाइट्‍स...

अंतिम गेंद पर भारत ने लेगबाय के जरिए एशिया कप जीता
बांग्लादेश को 3  विकेट से हराकर भारत एशिया कप चैम्पियन
भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 223 रन बनाए
केदार जाधव 23 और कुलदीप यादव 5 रन पर नाबाद रहे
1 गेंद पर भारत को जीत के लिए एक रन की आवश्यकता
2 गेंद में भारत को जीत के लिए 2 रन की जरूरत
3 गेंद में भारत को जीत के लिए 2 रन की जरूरत
4 गेंद में भारत को जीत के लिए 4 रन की जरूरत
5 गेंद में भारत को जीत के लिए 5 रन की जरूरत
6 गेंद में भारत को जीत के लिए 6 रन की जरूरत
क्रीज में केदार जाधव (22) और कुलदीप यादव 1 रन पर मौजूद 
अंतिम ओवर मेहमूदुल्लाह डाल रहे हैं
 
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रन की आवश्यकता
मैदान पर भुवनेश्वर के साथ केदार जाधव मौजूद
 
भारत का छठा विकेट गिरा, रवींद्र जड़ेजा आउट
रूबेल की गेंद पर जड़ेजा का कैच विकेटकीपर मुशफिकुर ने लपका
जड़ेजा 23 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
जड़ेजा और भुवनेश्वर के बीच छठे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी‍ निभाई गई
भारत को जीत के लिए 16 गेंदों में 11 रनों की जरूरत
 
भारत को जीत के लिए 17 गेंदों में 11 रनों की दरकार
भुवनेश्वर कुमार 20 और रवींद्र जड़ेजा 23 रन पर नाबाद 
 
भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 13 रनों की दरकार
भुवनेश्वर कुमार 20 और रवींद्र जड़ेजा 21 रन पर नाबाद 
 
44 ओवर में भारत का स्कोर 191/5 
36 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत
रवींद्र जड़ेजा 17 और भुवनेश्वर कुमार 6 रन पर नाबाद 

42 ओवर में भारत का स्कोर 186/5 
48 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 37 रनों की जरूरत
रवींद्र जड़ेजा 14 और भुवनेश्वर कुमार 5 रन पर नाबाद 

39 ओवर में भारत का स्कोर 169/5 
66 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 54 रनों की जरूरत
रवींद्र जड़ेजा 6 और भुवनेश्वर कुमार 1 रन पर नाबाद 
 
80 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 61 रनों की जरूरत 
केदार जाधव 18 और रवींद्र जडेजा 1 रन पर नाबाद  
36.4 ओवर में भारत का स्कोर 162 रन
 
भारत को बहुत बड़ा झटका...एमएस धोनी आउट... 
मुस्तफिजूर की गेंद पर धोनी ने आसान कैच विकेटकीपर रहीम को थमा दिया
67 गेंदों का सामना करने के बाद धोनी ने केवल 26 रन बनाए
36.1 ओवर में भारत का स्कोर 160/5 
35 ओवर में भारत का स्कोर 154/4 
धोनी 35 और केदार जाधव 12 पर  
भारत को जीत के लिए 90 गेंदों में 69 रनों की जरूरत है
 
34 ओवर में भारत का स्कोर 152/4 
एमएस धोनी 34 ओर केदार जाधव 11 पर  
भारत को जीत के लिए 74 रनों की दरकार
 
भारत का चौथा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक आउट
दिनेश कार्तिक को (37) महमुदुल्लाह ने अपना शिकार बनाया 
31 ओवर में भारत का स्कोर 139/4 
एमएस धोनी 30 और केदार जाधव 2 रन पर क्रीज पर

24.2 ओवर में भारत का स्कोर 110/3 
दिनेश कार्तिक 26 और महेंद्र सिंह धोनी 16 रन पर नाबाद
भारत को जीत के लिए अभी भी 113 रनों की जरूरत 

20 ओवर में भारत का स्कोर 90/3
दिनेश कार्तिक 19 और एमएस धोनी 3 रन पर क्रीज पर
 
भारत का तीसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट
रोहित शर्मा (48) को रुबल ने अपना शिकार बनाया 
16.4 ओवर में भारत का स्कोर 83/2 
दिनेश कार्तिक 16 और एमएस धोनी 0 रन पर क्रीज पर

15 ओवर में भारत का स्कोर 79/2
रोहित शर्मा 47 और दिनेश कार्तिक 13 रन पर क्रीज पर 

12 ओवर में भारत का स्कोर 63/2
रोहित शर्मा 38 और दिनेश कार्तिक 7 रन पर क्रीज पर

भारत का दूसरा विकेट गिरा, अम्बाती रायडू आउट
मशरफे मुर्तजा ने अम्बाती रायडू (2) का शिकार किया
7.3 ओवर में भारत का स्कोर 46/2 
रोहित शर्मा 29 रन पर नाबाद, दिनेश कार्तिक 0 पर क्रीज पर

7 ओवर में भारत का स्कोर 45/1
रोहित शर्मा 28 और अम्बाती रायडू 2 रन

भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
नजमुल इस्लाम ने शिखर धवन (15) का शिकार किया
4.4 ओवर में भारत का स्कोर 35/1 
रोहित शर्मा 20 रन पर नाबाद, अंबाती रायुडू 0 पर क्रीज पर 
 
4 ओवर में भारत का स्कोर 24/0
रोहित शर्मा 13 और शिखर धवन 11 रन

2 ओवर में भारत का स्कोर 12/0
रोहित शर्मा 5 और शिखर धवन 7 रन 

बांग्लादेश की पूरी पारी 48.3 ओवर में 222 रनों पर सिमटी
भारत को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा लिटन दास ने 121 रन बनाए
बांग्लादेश के 2 खिलाड़ी अंतिम ओवरों में रन आउट
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए
केदार जाधव 2 विकेट लेने में सफल रहे 
एक समय बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट पर 120 रन था।
बांग्लादेश के शेष 9 खिलाड़ी 102 रनों पर ढेर हो गए

बांग्लादेश का आठवां विकेट आउट
नजमुल इस्लाम को मनीष पांडे ने रन आउट किया
नजमुल इस्लाम 7 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
47.0 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 213/8 
सौम्या सरकार 27 और मुस्तफिजूर रहमान 0 पर

45 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 202/7
सौम्या सरकार 23 और नजमुल इस्लाम 1 रन

बांग्लादेश का सातवां विकेट आउट
मशरफे मुर्तजा को कुलदीप ने धोनी के हाथों से स्टंप आउट कराया
मशरफे मुर्तजा 7 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
43.0 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 196/7 
सौम्या सरकार 19 और नजमुल इस्लाम 0 पर

बांग्लादेश का छठा विकेट आउट
लिटन दास को कुलदीप ने अपनी स्पिन के जाल में फंसाया
लिटन दास 121 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
41.0 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 188/6 
सौम्या सरकार 18 और मशरफे मुतर्जा 0 पर

40 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 178/5 
लिटन दास 111 और सौम्या सरकार 18 पर
 
36.0 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 163/5 
लिटन दास 107 और सौम्या सरकार 7 पर

बांग्लादेश का पांचवां विकेट आउट
मेहमूदुल्लाह को कुलदीप ने अपनी स्पिन के जाल में फंसाया
मेहमूदुल्लाह केवल 4 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
32.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 151/5 
लिटन दास 103 और सौम्या सरकार 0 पर 
 
लिटन दास का शानदार शतक
87 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से बनाया शतक
29 ओवरों में बांग्लादेश का स्कोर 145/4 
लिटन दास 100 और मेहमूदुल्लाह 1 रन बनाकर क्रीज पर
 
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा..
मोहम्मद मिथुन (2) रन आउट
28 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 140/4
लिटन दास 95 और मेहमूदुल्लाह 1 रन पर नाबाद
 
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा
मु‍शफिकुर रहीम 5 रन बनाकर जाधव का शिकार 
26.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 137/3 
लिटन दास अभी भी 81 गेंदों में 95 रनों पर नाबाद
 
26 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 135/2 
लिटन दास 94 और मुशफिकुर रहीम 4 रन पर नाबाद
 
भारत को पहली सफलता, मेहदी हसन आउट
20.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 120/1 
केदार जाधव ने मेहदी (32) को रायुडू के हाथों कैच करवाया
लिटन दास 86 रनों पर नाबाद, पहले विकेट की साझेदारी में जोड़े 120 रन
नए बल्लेबाज इमरुल कायेस को खाता खोलना बाकी है
 
18 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 102/0 
लिटन दास 73, मेहदी हसन 27 रन बनाकर नाबाद 
भारत का कोई भी गेंदबाज बांग्लादेश की जोड़ी को तोड़ने में सक्षम नहीं
तेज गेंदबाजों के स्पिनर कुलदीप भी अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं
विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल दिखाई दे रहा है, जिसका लाभ बांग्लादेशी बखूबी उठा रहे हैं
 
15 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 86/0
लिटन दास 59, मेहदी हसन 25 रन बनाकर नाबाद 
लिटन दास तूफानी का अर्द्धशतक
12 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 74/0 
लिटन दास 55 रनों पर नाबाद (36 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) 
मेहदी हसन 17 रन पर नाबाद
 
बांग्लादेश की तूफानी शुरुआत
10 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 65/0 
लिटन दास 47 और मेहदी हसन 16 रन पर नाबाद 
बांग्लादेश की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को फोड़ा
 
लिटन दास भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े
बुमराह और दीपक चहल प्रभावहीन
बुमराह ने 4 ओवर में 29 रन लुटाए
भुवनेश्वर ने 4 ओवर में जरूर केवल 16 रन ही दिए
चहल ने 2 ओवर में 19 रन दे डाले 
 
भारतीय टीम यहां फाइनल में खिताब के लिए जीत की दावेदार के रूप में उतरी है, जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। भारत नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना टूर्नामेंट में उतर रहा है।
 
कप्तान रोहित और उपकप्तान शिखर धवन ओपनिंग में जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत सातवें खिताब की तलाश में है जबकि बांग्लादेश को तीसरी बार खिताब की तलाश है।
 
खास बात यह है कि भारतीय टीम इस बार एशिया कप में एक भी मैच नहीं हारी है। बांग्लादेश की टीम में मोइनुल के स्थान पर नजमुल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है। 
 
दोनों ही टीमों के लिए यह फाइनल मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। यदि भारत यह खिताब जीतता है तो रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहली बड़ी उपलब्धि होगी। हालांकि भारत एमएस धोनी की कप्तानी में एशिया कप जीत चुका है, जबकि बांग्लादेश यदि यह मुकाबला जीतता है तो इसके लिए यह पहला मौका होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी