हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांबली ने पुलिस से कहा कि गायक के पिता ने उनकी पत्नी को कथित तौर पर अनुचित तरीके से छुआ था। यह कथित घटना रविवार दोपहर की है। उस वक्त 46 वर्षीय कांबली और उनकी पत्नी आंद्रा हैविट उपनगरीय इलाके में स्थित मॉल गए थे, जहां तिवारी पहले से मौजूद थे।
अंकुर ने बताया कि उनके परिवार ने एक शिकायत दर्ज कराकर पूर्व क्रिकेटर और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बीच बांगुर पुलिस थाने ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस प्रवक्ता दीपक देवराज ने बताया कि कांबली ने इस विषय पर उन्हें एक बयान दिया है लेकिन वे कोई मामला दर्ज कराना नहीं चाहते। (भाषा)