संशोधित अनुबंधों के तहत ए प्लस श्रेणी के क्रिकेटरों को 7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे जबकि ए, बी और सी श्रेणी में क्रमश: 5, 3 और 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। खिलाड़ियों को ब्रिटेन दौरे से पहले भुगतान हो जाएगा। भारतीय टीम शुक्रवार को ब्रिटेन दौरे पर रवाना हो रही है।
बीसीसीआई की बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी के अलावा 28 राज्य संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे। चौधरी ने बताया कि एसजीएम हुई और आमसभा ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पारित कर दिए। आमसभा ने इसके साथ की घरेलू क्रिकेटरों और महिला क्रिकेटरों के वेतन में भी वृद्धि को मंजूरी दे दी। (वार्ता)