चमत्कार...गेंदबाज के सिर से टकराकर छक्के के लिए गई गेंद

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (19:33 IST)
ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में एक अजीबो-गरीब घटना में बल्लेबाज का तेज तर्रार शॉट गेंदबाज के सिर से टकराकर छक्के के लिए सीमारेखा पार कर गया। ऑकलैंड के बल्लेबाज जीत रावल ने एंड्रू एलिस की गेंद पर इतना जोरदार प्रहार किया कि वह गेंदबाज के सिर से टकराने के बावजूद छक्के के लिए बॉउंड्री पार कर गई।


कैंटरबरी के कप्तान एलिस ने मस्तिष्काघात टेस्ट पास किया और बाद में अपने छठे क्रम पर बल्लेबाजी की। वह किसी तरह की परेशानी में दिखाई नहीं जो किसी चमत्कार से कम नहीं था। न्यूजीलैंड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि यह घटना फोर्ड ट्रॉफी के तीसरे प्रीलिमिनरी फाइनल में ऑकलैंड की पारी के 19वें ओवर की है।

ऑकलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एलिस के आक्रमण पर आने पर रावल ने उनके पहले ओवर में लगातार छक्के मारे। उनका दूसरा शक्तिशाली ड्राइव एलिस के सिर के सामने के हिस्से से टकराया और फिर बॉउंड्री की तरफ चला गया।

अंपायर ने पहले चौके का इशारा किया और फिर अपना फैसला बदलकर छक्के का इशारा किया। एलिस मस्तिष्काघात टेस्ट के लिए मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने मैदान पर लौटने के बाद छह ओवर डाले। उनका गेंदबाजी विश्लेषण 7-0-52-2 रहा। उन्होंने रावल का विकेट लेकर अपना बदला चुकाया।

कैंटरबरी को इस मैच में 107 रन से हार का सामना करना पड़ा। रावल ने 153 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 149 रन बनाए। ऑकलैंड ने छह विकेट पर 304 रन बनाए जिसके जवाब में कैंटरबरी की टीम 37.2 ओवर में197 रन पर लुढक़ गई। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी