नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभावान हरफनमौला कैमरन ग्रीन ने अगले हफ्ते भारत के विरुद्ध इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये खुद को '100 प्रतिशत फिट' बताया है।ग्रीन ने संवाददाताओं से कहा, "मैं पिछले मैच में खेलने के बहुत करीब था, लेकिन शायद एक हफ्ता अधिक आराम करने से बहुत फायदा हुआ है। अब मैं खेलने के लिये 100 प्रतिशत तैयार हूं।"
अरुण जेटली स्टेडियम पर हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मेज़बान भारत के हाथों तीसरे दिन ही छह विकेट की हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों ने जहां शुक्रवार से पहले के दिनों में आराम या भ्रमण किया, ग्रीन ने नेट्स में पसीना बहाना बेहतर समझा।
गौरतलब है कि ग्रीन उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण भारत के विरुद्ध शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले सके थे। चोट से उभरने के बाद ग्रीन ने दिल्ली टेस्ट से पूर्व भी अभ्यास किया, हालांकि तब वह पूरी तरह फिट नहीं थे।
ग्रीन ने दिल्ली टेस्ट से पूर्व चयन के बारे में कहा, "हम सब का एक ही विचार था। हमने यही सोचा कि हम एक मैच छोड़ देते हैं, क्योंकि इस साल आगे भी बहुत कुछ बचा है।"