फिर कैरिबियाई कमाल के सामने 286 रनों पर पस्त हुए कंगारू

WD Sports Desk

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (13:05 IST)
AUSvsWI अल्जारी जोसेफ (चार विकेट) और जेडेन सील्स (दो विकेट) की अगुवाई में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने वर्षा प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप के समय ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 286 के स्कोर पर रोक दिया।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कॉन्स्टास और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े।

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट उस्मान ख्वाजा (16) के रूप में 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा। अगले ही ओवर में एंडरसन फिलीप ने सैम कॉन्स्टास (25) को विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ (तीन), कैमरन ग्रीन (26) और ट्रैविस हेड (29) रन बनाकर आउट हुये।

एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 110 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गवां दिये थे। ऐसे संकट के समय बो वेब्स्टर और एलेक्स कैरी ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 112 रनों की साझेदारी हुई। जस्टिन ग्रीव्स ने एलेक्स कैरी को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। एलेक्स कैरी ने 81 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाये। इसके बाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया।

Spent the day in the field but tomorrow, we’ll have a bat & bring the energy!  #WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/9BwGRwPsUy

— Windies Cricket (@windiescricket) July 3, 2025
कप्तान पैट कमिंस (17), मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर आउट हुये। इस दौरान एक छोर थामे बो वेब्स्टर को होप ने कार्टी की मदद से रनआउट कर वेस्टइंडीज को बड़ी सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट नेथन लायन (11) के रूप में गिरा। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 66.5 ओवर में सिमट गई। जॉश हेजलवुड 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 15.5 ओवर में 61 रन देकर चार विकेट लिये। जेडेन सील्स ने 14 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके। शमार जोसेफ,जस्टिन ग्रीव्स और एंडसन फिलीप ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इसके बाद खराब रोशनी के कारण वेस्टइंडीज की पारी का आगाज नहीं हो पाया। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी