सांप पकड़ने वाले मार्क पेले के अनुसार, मंगलवार को जब यात्री ब्रिस्बेन जाने वाली वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की उड़ान वीए337 में मेलबर्न हवाई अड्डे पर चढ़ रहे थे, तब सामान रखने वाले स्थान पर एक सांप पाया गया। दो फुट का हरे रंग का यह सांप जहरीला नहीं था। उन्होंने कहा कि जब वह अंधेरे में उसके पास पहुंचे तो उन्हें लगा कि यह जहरीला हो सकता है।
पेले ने कहा कि जब मैंने सांप को पकड़ा, तब मुझे अहसास हुआ कि यह जहरीला नहीं था। उस समय तक, यह मुझे बहुत खतरनाक लग रहा था। दुनिया के ज़्यादातर जहरीले सांप ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं।