ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से हराया, वन-डे सीरीज जीती

रविवार, 29 नवंबर 2020 (17:40 IST)
सिडनी। करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (104) के लगातार दूसरे तूफानी शतक और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (83), आरोन फिंच (60), मार्नस लाबुशेन (70) तथा ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 63) के अर्द्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वन-डे में रविवार को एकतरफा अंदाज में 51 रन से हराकर 3 मैचों में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
 
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर बनाया जो भारत के खिलाफ वन-डे में उसका सर्वाधिक स्कोर है। विशाल लक्ष्य के दबाव में भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 338 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 374 रन बनाकर 66 रन से जीता था।
 
ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर भारत से पिछली घरेलू सीरीज में 1-2 की हार का बदला चुका लिया। भारत ने पिछले दौरे में वन-डे सीरीज में सिडनी में मैच गंवाया था और इस दौरे में सिडनी में उसने लगातार दो मैच गंवाए जिससे उसे सिडनी में हार की हैट्रिक का सामना करना पड़ा।
 
ऑस्ट्रेलिया को इस जीत से 10 अंक हासिल हुए और वह आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में पांच मैचों में 40 अंकों के साथ इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इंग्लैंड के खाते में 6 मैचों से 30 अंक हैं। भारत का अभी खाता नहीं खुला है।
 
भारत की तरफ से अपना 250वां वन-डे खेल रहे कप्तान विराट कोहली ने 87 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 89 रन बनाए और अपने 44वें शतक से 11 रन दूर रह गए। हालांकि अपनी इस पारी से भारतीय कप्तान ने तीनों फॉर्मेट में 22 हजार रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली। विराट यह कारनामा करने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं।
 
लोकेश राहुल ने 66 गेंदों पर 76 रन में 4 चौके और पांच छक्के उड़ाए। मयंक अग्रवाल और शिखर ने अच्छी शुरुआत के बाद अपने विकेट गंवाए। 
 
मयंक ने 26 गेंदों में चार चौकों की मदद से 28 रन, शिखर ने 23 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 30 रन, श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 38 रन, हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन तथा रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाए।  मार्नस लाबुशेन ने भी रनों की बहती गंगा में हाथ धोते हुए 61 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके लगाए। आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखते हुए मात्र 29 गेंदों पर नाबाद 63 रन में चार चौके और चार छक्के उड़ाए।
 
भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में खराब प्रदर्शन किया और पहले मैच के मुकाबले ज्यादा रन लुटा डाले। जसप्रीत बुमराह फिर महंगे साबित हुए और 10 ओवर में 79 रन देकर लाबुशेन का विकेट ले पाए। मोहम्मद शमी ने 9 ओवर में 73 रन लुटाकर फिंच का विकेट लिया। नवदीप सैनी ने सात ओवर में 70 रन लुटाए।
 
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 9 ओवर में 71 रन खाए। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को 10 ओवर में 60 रन पड़े। हार्दिक पांड्या ही भारतीय गेंदबाजों में बेहतर साबित हुए और उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर स्मिथ का विकेट लिया। मयंक अग्रवाल ने भी 1 ओवर डाला और 10 रन दिए। वॉर्नर रन आउट हुए।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया को वार्नर और फिंच ने लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। लाबुशेन और मैक्सवेल ने चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को 389 के रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचा दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी