महिला ने कहा कि हम दोनों के संबंध तब से थे जब से आजम क्रिकेटर भी नहीं थे। हम साथ में एक ही स्कूल में पढ़े हैं और मोहल्ले में रहते थे। 2010 में उन्होंने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे कबूल कर लिया। परिवार के राजी नहीं होने पर हम 2011 में घर छोड़ कर भाग गए। उन्होंने मुझसे कोर्ट मैरिज का भी वादा किया।