एलिसा हीली का कमाल, ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार बना वनडे विश्व चैंपियन

रविवार, 3 अप्रैल 2022 (14:44 IST)
क्राइस्टचर्च। बेहतरीन फॉर्म में चल रही एलिसा हीली की बड़ी शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने नैट साइवर के आकर्षक सैकड़े के बावजूद रविवार को यहां फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 71 रन से करारी शिकस्त देकर रिकॉर्ड सातवीं बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीता।

हीली ने 41 रन के निजी योग पर मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 138 गेंदों पर 26 चौकों की मदद से 170 रन बनाए। उन्होंने अपनी सलामी जोड़ीदार राचेल हेन्स (93 गेंदों पर 68) के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन और बेथ मूनी (47 गेंदों पर 62) के साथ दूसरे विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया।

पिछले चैंपियन इंग्लैंड की तरफ से साइवर ने 121 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 148 रन की आकर्षक पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच पाईं और आखिर में उसकी पूरी टीम 43.4 ओवर में 285 रन पर आउट हो गई।
Koo App

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एलना किंग ने 64 रन देकर, तीन जबकि बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन ने 57 रन देकर तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज मेगान शट ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहकर खिताब जीता। इससे पहले उसने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में खिताब जीता था। वह 2017 में सेमीफाइनल में भारत से हार गया था। इंग्लैंड चार बार का चैंपियन है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी