72 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर किया T20I सीरीज पर कब्जा

WD Sports Desk

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (15:26 IST)
AUSvsNZ ट्रैविस हेड के तूफानी 45 रन रनों की पारी और उसके बाद एडम जम्पा चार विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को दूसरे टी-20 मुकाबले न्यूजीलैंड को 72 रनों से हरा दिया है।

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन छह रन का विकेट गंवा दिया। चौथे ओवर में विल यंग भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये। कप्तान मिचेल सैंटनर भी सात रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड की ओर ग्लेन फिलिप्स ने 35 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली।

मार्क चैपमैन दो रन, जॉश क्लार्कसन 10 रन, ऐडम मिल्न शून्य, ट्रेंट बोल्ट 16 रन, लॉकी फर्ग्युसन चार रन बनाकर आउट हुये। बेन सीयर्स दो रन बनाकर नाबाद रहे तथा डेवन कॉन्वे चोट के कारण खेलने नहीं आये। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 102 रन पर सिमट गई।

इस मैच में न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाज बोल्ड आउट हुये। सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐडम जम्पा ने चार विकेट लिये। नेथन एलिस को दो विकेट मिले। जॉश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Another dominant performance from Australia!

And with this win, they have taken an unassailable series lead of 2-0 #NZvAUS | : https://t.co/3YiKQDqaW3 pic.twitter.com/O44t27DNUU

— ICC (@ICC) February 23, 2024
इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने पहले विकेट लिये 32 रन जोड़े। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर फर्ग्युसन ने स्मिथ 11 रन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उसके बाद बल्लेबाज करने आये कप्तान मिचेल मार्श ने हेड के साथ दूसरे विकेट लिये 53रनों की साझेदारी की।

सीयर्स ने सातवें ओवर में ट्रैविस हेड को बोल्ड आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हेड ने 22 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 45 रन बनाये। इसके बाद सीयर्स ने ग्लेन मैक्सवेल छह रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। मिचेल मार्श 26 रन, जॉश इंग्लिस पांच रन, टिम डेविड 17 रन, मैथ्यू वेड एक रन, पैट कमिंस 28 रन, ऐडम जम्पा एक रन बनाकर और जॉश हेजलवुड शून्य पर आउट हुये। नेथन एलिस 11रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन ने 12 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट झटके हुए शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 19.5 ओवर में 174 के स्कोर पर समेट दिया। ऐडम मिल्न, बेन सीयर्स और मिचेल सैंटनर ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)

न्यूजीलैंड बल्लेबाजी...

बल्लेबाज........................................................रन
फिन ऐलन बोल्ड हेजलवुड.................................06
विल यंग कैच वेड बोल्ड कमिंस...........................05
मिचेल सैंटनर बोल्ड एलिस ................................07
ग्लेन फिलिप्स कैच डेविड बोल्ड जम्पा...................42
मार्क चैपमैन कैच डेविड बोल्ड एम मार्श.................02
जॉश क्लार्कसन बोल्ड जम्पा.................................10
ऐडम मिल्न बोल्ड जम्पा......................................00
ट्रेंट बोल्ट कैच स्मिथ बोल्ड जम्पा...........................16
लॉकी फर्ग्युसन बोल्ड एलिस.................................04
बेन सीयर्स नाबाद...............................................02

डेवन कॉन्वे अनुपस्थित हर्ट - - - - - -

अतिरिक्त ...............................................8 रन

कुल 17 ओवर में 102 सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-6 , 2-14, 3-26, 4-29, 5-74, 6-74, 7-83, 8-100, 9-102

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी
गेंदबाज.......................ओवर...मेडन...रन...विकेट
जॉश हेजलवुड................4........1......12....1
पैट कमिंस.....................3........0......19....1
नेथन एलिस...................3........0......16....2
मिचेल मार्श....................3........0......18....1
ऐडम जम्पा.....................4........0......34....4

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी