बॉर्डर ने सेन रेडियो से कहा , जिस तरह से उन्होंने कोहली को शतक बनाने दिया, मैं बहुत निराश हूं। हम नहीं चाहते कि पूरी श्रृंखला में वह (कोहली) इस तरह आत्मविश्वास के साथ खेले।
पूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने भी कमिंस की आलोचना की।
हेडन ने चैनल 7 से कहा , विराट कोहली को उसकी पारी की शुरूआत में ही आउट करना चाहिए था। फील्ड प्लेसमेंट ऐसे थे कि उसने आसानी से रन बनाए जबकि वह इससे पहले दबाव में था।
उन्होंने कहा कि शॉर्ट गेंद डालने में भी आस्ट्रेलिया ने देर की।
उन्होंने कहा , जायसवाल शॉर्ट गेंद नहीं खेल पा रहा था। शायद पैट कमिंस को ऐसी गेंदों का प्रयोग पहले करना चाहिए था। पहली पारी में खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अब वह खुलकर खेल रही है। (भाषा)