ICC की वार्षिक रैंकिंग में भारत टी-20 में सबसे अव्वल, यह दोनों पड़ोसी देश टेस्ट और वनडे में नंबर 1
गुरुवार, 5 मई 2022 (15:21 IST)
दुबई:ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मज़बूत कर लिया है, जबकि भारत और न्यूज़ीलैंड क्रमशः टी20 और वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बने हुए हैं।
आईसीसी का वार्षिक अपडेट मई 2019 के बाद से पूरी हुई सभी श्रृंखलाओं को दर्शाता है। रैकिंग अंक में मई 2021 से पहले खेली गई श्रृंखलाओं का भार अब 50 प्रतिशत और बाद की श्रृंखलाओं का 100 प्रतिशत है।
India continue to reign at the top of the @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Team Rankings after the annual update
पिछले साल के अंत में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ में 4-0 से हराया था। इसके बाद पाकिस्तान में हुई टेस्ट सीरीज़ को भी ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से जीता था। इनदोनों सीरीज़ में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज़ भारत पर अपनी बढ़त को नौ अंक तक बढ़ा लिया है। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 128 अंक हैं।
भारत ने 119 रेटिंग तक अंक पहुंचने के लिए एक अंक प्राप्त किया है। वहीं इंग्लैंड के पास 88 रेटिंग अंक हैं, जो 1995 के बाद से सबसे कम है। भारत के ख़िलाफ़ इंग्लैंड की घरेलू श्रृंखला, जो 2021 में शुरू हुई थी। जुलाई में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के पूरा होने के बाद उसके अंक को रैंकिंग में शामिल किया जाएगा।
New Zealand hold on to the spot, with England hot on their heels in the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Team Rankings after the annual update
न्यूज़ीलैंड (111) और साउथ अफ़्रीका (110) तीसरे स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू श्रृंखला में मिली जीत के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं 93 अंकों के साथ पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है।
इस बीच वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड श्रीलंका को 2-0 और पाकिस्तान को 3-0 से हराकर 124 अंकों पर हैं। वहीं वनडे में न्यूज़ीलैंड के पास 125 अंक है। ऑस्ट्रेलिया के पास 107 अंक है और वह तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर भारत और पांचवें स्थान पर पाकिस्तान है।
The annual update of @MRFWorldwide ICC Men’s Test Team Rankings sees Australia retain the #1spot.
टी20 में भारत पहले स्थान पर है। उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड पर अपनी बढ़त को एक अंक से बढ़ाकर पांच अंक तक कर दी है। पाकिस्तान तीसरे स्थान पर काबिज़ है। दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया एक-एक स्थान की छलांग के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड दो पायदान की गिरावट के साथ छठे नंबर पर खिसक गया जबकि वेस्टइंडीज़ सातवें स्थान पर है।
बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ने एक स्थान की बढ़त के साथ क्रमश: आठवां और नौवां स्थान हासिल किया है। दो स्थान गंवाने वाला अफ़ग़ानिस्तान दसवें स्थान पर है।(वार्ता)