17 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका से घरेलू जमीन पर जीती सीरीज, दूसरे टेस्ट में दी पारी से हार

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (15:17 IST)
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। 17 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरज़मीं पर प्रोटियाज टीम को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है।
 
ऑस्ट्रेलिया ने अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गयी है और मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्रोटियाज पर जीत हासिल कर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों में पानी फेर दिया है।
 
आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने 58 रन देकर तीन विकेट लिए। जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को पारी और 182 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया अब चार जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके श्रृंखला में प्रतिद्वंदी टीम का सुपड़ा साफ करने की कोशिश करेगा।
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 385 रन से पिछड़ने के बाद वह दूसरी पारी में भी अच्छा खेल नहीं दिखा सकी और पूरी टीम 204 रन में सिमट गई। केवल तेंबा बावुमा आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जमकर मुकाबला किया और सर्वाधिक 65 रन बनाए।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2005-06 के बाद पहली बार घरेलू श्रृंखला जीती है।
इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट श्रृंखलाएं जीती थी। दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 15 रन से आगे खेलते हुए सुबह के सत्र में तीन विकेट गंवाए। उंगली में चोट से उबर रहे मिशेल स्टार्क ने सारेल एरवी (21) को तेज यार्कर पर पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलिया को सुबह पहली सफलता दिलाई, जिससे स्कोर दो विकेट पर 47 रन हो गया। इसके 10 रन बाद तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने थ्यूनिस डी ब्रुइन (28) को दूसरी स्लिप में कैच कराया जबकि खाया जोंडो (एक) के रन आउट होने से दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 65 रन हो गया।
 
बावुमा और काइल वेरिन (33) ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े। बोलैंड (49 रन देकर दो) ने लंच के बाद चौथे ओवर में वेरिन को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले मार्को जेनसन (पांच) को लियोन ने पगबाधा आउट किया। बावुमा ने केशव महाराज को 13 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने इसके बाद लियोन पर स्लॉग शॉट खेलकर मिड ऑन पर आसान कैच दिया।

लियोन ने इसके बाद कैगिसो रबाडा (तीन) के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया। एनरिक नोर्किया (नाबाद आठ) और लुंगी एनगिडी (19) ने अंतिम विकेट के लिए 27 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। आस्ट्रलियाई मध्यम गति के गेंदबाज कैमरन ग्रीन के पांच विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 189 रन पर समेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के 200 रन और एलेक्स कैरी के 111 रन की मदद से अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 575 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी।
 
दक्षिण अफ्रीका पर जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 12 अंक मिले। इस अवधि के 14 मैचों से 132 अंक मिले हैं। आस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद उनका जीत प्रतिशत 78.57 फीसीद तक बढ़ा है।
 
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ वह अगले साल द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहली बार खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस अवधि में अभी पांच टेस्ट होने बाकी हैं जिसमें एक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में और चार भारत के खिलाफ फरवरी और मार्च के दौरान फाइनलिस्ट के नाम से पहले होने हैं।
शीर्ष दो टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करती हैं। ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर लगातार दूसरी बार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की विश्व की शीर्ष दो टीम में जगह पाने की संभावना धूमिल हो गयी है।
 
मेलबर्न में प्रोटियाज के प्रयासों के बाद भारत 58.93 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है और श्रीलंका 53.33 प्रतिशत के साथ तीसरे और दक्षिण अफ्रीका 50 प्रतिशत के साथ खिचकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी