बिना 1 शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बनाए 352 रन
बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (17:58 IST)
INDvsAUS शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में बुधवार को भारत के खिलाफ सात विकेट पर 352 रन बनाये।
सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (96) और डेविड वार्नर (56) ने तूफानी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिये 78 रन जोड़े हालांकि मार्श करियर का दूसरा शतक बनाने से चूक गये। उन्हे कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया जबकि वार्नर की पारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेट के पीछे कैच करा कर विराम दिया। वार्नर ने महज 34 गेंदों की पारी में छह चौके और चार छक्के जड़े जबकि दूसरे छोर पर मार्श ने 13 चौके और तीन छक्के लगाये।
मात्र 28 ओवर में 215 रन जोड़ कर मेहमान टीम 400 के आंकड़े को छूने के लिये बेताब थी मगर मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ (74) को पगबाधा आउट कर आस्ट्रेलिया के रनो की रफ्तार पर ब्रेक लगाये जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी (11),ग्लेन मैक्सवेल (5) और मार्नस लाबुसेन (72) का विकेट निकाल कर कंगारूओं की ऊंची कूद के इरादे को नाकाम कर दिया वहीं कैमरन ग्रीन (9) को कुलदीप ने आउट किया।
विश्वकप की तैयारी के तौर पर देखे जा रहे इस मुकाबले के लिये दोनो टीमे कुछ परिवर्तनों के साथ मैदान पर उतरी थीं। भारतीय टीम पहले दो मैच जीत कर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुका है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर वशिंगटन सुंदरम को भारतीय टी में जगह दी गयी है जबकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुयी है।(एजेंसी)