जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टोवीनो थॉमस, कनचाको बाम, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे सितारे नजर आए थे। यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज की गई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
फिल्म '2018 : एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर 2024 के लिए चुनने से पहले कई भारतीय फिल्में ऑस्कर 2024 की रेस में शामिल थी। इनमें द केरल स्टोरी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे, बालागम सहित 22 फिल्मों के नाम शामिल है।
ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिलने के बाद फिल्म के एक्टर टोविनो थॉमस ने कहा, ऑस्कर के लिए भारत की इस फिल्म को चुना जाना वास्तव में हमारी फिल्म के लिए एक बेहद यादगार पल बन गया है। यह सिर्फ एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए गर्व का क्षण नहीं है, बल्कि पूरी टीम के लिए है, जिसने इस परियोजना में अपना दिल और आत्मा लगा दी।