शाबाश ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज ना खेलकर की मिसाल कायम

WD Sports Desk

बुधवार, 20 मार्च 2024 (12:36 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अफगानिस्तान के साथ होने वाली तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला स्थगित कर दी है।सीए के बयान के अनुसार अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों स्थिति में गिरावट के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ परामर्श के बाद अफगानिस्तान के साथ निर्धारित तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को स्थगित करने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगस्त में तटस्थ स्थान पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलने थे। लेकिन सीए ने मानवाधिकार मुद्दों के कारण श्रृंखला को स्थगित करने का विकल्प चुना।

Just as they did with the scheduled Test in 2021 and ODI series last year, Australia will  play Afghanistan in a scheduled three-match T20I series later this year due to 'a marked deterioration in human rights for women and girls in the country' pic.twitter.com/AjWJyIGLa2

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 19, 2024
बयान में कहा गया है कि सीए ने दुनिया भर में क्रिकेट में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी का समर्थन करने के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता जारी रखी है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेेट परिषद (आईसीसी) को सक्रिय रूप से शामिल करना जारी रखेगा और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर काम करेगा ताकि भविष्य में यह निर्धारित किया जा सके कि द्विपक्षीय मैचों को फिर से शुरू करने के लिए क्या कार्रवाई की जा सकती है।

बाहरी दबाव के आगे घुटने मत टेकिये, अफगानिस्तान ने श्रृंखला स्थगित करने पर सीए की निंदा की

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला स्थगित होने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया से उनकी सरकार के दबाव के आगे घुटने नहीं टेकने का आग्रह किया है।क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ इस साल अगस्त में होने वाली घरेलू टी20 श्रृंखला स्थगित कर दी । उसने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के बदतर हालात का हवाला देकर यह फैसला लिया।

तल्ख लहजे में लिखे गए पत्र में सीए के इस कदम की निंदा करते हुए एसीबी ने कहा ,‘‘ अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक और द्विपक्षीय श्रृंखला स्थगित करने के क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फैसले से निराश है। हम क्रिकेट को राजनीतिक प्रभाव से दूर रखने की पैरवी करते हैं । अफगानिस्तान में क्रिकेट का काफी प्रभाव है और लोगों को यह खुशियां देता है।’’

इससे पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में होबार्ट में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट भी रद्द कर दिया था जिसके बाद यूएई में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी स्थगित कर दी गई।

अफगानिस्तान बोर्ड का मानना है कि सीए आस्ट्रेलिया सरकार के निर्देशों पर काम कर रहा है।इसने कहा ,‘‘ एसीबी क्रिकेट आस्ट्रेलिया से आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश होने के अपने दर्जे को समझने और उसका सम्मान करने का अनुरोध करता है । इसके साथ ही यह अनुरोध भी करता है कि बाहरी दबाव या राजनीतिक प्रभाव के आगे घुटने टेकने की बजाय वैकल्पिक समाधान तलाशे।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी