पेन टीम से बाहर, फिंच ऑस्ट्रेलिया के नए वनडे कप्तान
शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (16:05 IST)
सिडनी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से पहले आरोन फिंच को ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान बनाया गया है जबकि टेस्ट कप्तान टिम पेन और उपकप्तान मिचेल मार्श की टीम से छुट्टी हो गई।
फिंच पहले ही टी-20 टीम के कप्तान है और अब वह पेन की जगह वनडे टीम के भी कप्तान होंगे। पेन इंग्लैंड के खिलाफ जून में हुई वनडे श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे जिसमें टीम को 5.0 से पराजए झेलनी पड़ी।
अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली गई श्रृंखला में औसत प्रदर्शन के बावजूद शॉन मार्श टीम में हैं।