ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 (15:04 IST)
AUSvsIND ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी लग रही है इसलिए वह स्कोरबोर्ड पर ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना चाहेंगी। हीली के साथ ही सोफ़ी मोलिन्यू की जगह जॉर्जिया वेयरहम की वापसी हुई है।

Alyssa Healy has won the toss, and #TeamIndia will bat first in the semifinal!

Let’s go, Women in Blue! #CWC25 Semi-Final 2  IND v AUS  LIVE NOW  https://t.co/H6FmcwTyRj pic.twitter.com/TEmYQ4O8gT

— Star Sports (@StarSportsIndia) October 30, 2025
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहती थीं लेकिन उनकी टीम शुरुआती सफलता हासिल करने की कोशिश करेगी। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि चोट के चलते प्रतिका नहीं खेल रही हैं और शेफ़ाली टीम में हैं। वहीं हरलीन और छेत्री को आराम दिया गया है जबकि गौड़ और घोष की वापसी हुई है।

It's SHOWTIME! Australia win the toss and Team India will bowl first!

Three changes to Team India's team sheet -

 Pratika Rawal  Shafali Verma
 Harleen Deol  Kranti Gaud
 Uma Chetry Richa Ghosh#CWC25 Semi-Final 2  IND v AUS  LIVE NOW … pic.twitter.com/RuxzhFkl5K

— Star Sports (@StarSportsIndia) October 30, 2025
टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : स्मृति मंधाना, शेफ़ाली वर्मा, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, राधा यादव, क्रांति गौड़,  श्री चरणी,  रेणुका ठाकुर

ऑस्ट्रेलिया :फ़ीबी लिचफ़ील्ड, एलिसा हीली (कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, तालिया मैक्ग्रा, सोफ़ी मोलिन्यू, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शट

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी