Border Gavaskar Series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, 3 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (09:41 IST)
नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

कमिंस ने टॉस के बाद बताया कि युवा ऑफ-स्पिनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।कमिंस ने कहा, "हम बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। यह पिच बीच में समान दिखती है। साल 2017 एक बड़ी शृंखला थी। इसे शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। हमने अच्छी तैयारी की है। हमें लगता है कि हम वास्तव में अच्छी स्थिति में हैं। टीम में दो बदलाव हैं। टॉड मर्फी टीम में आये हैं। ट्राविस हेड की जगह (पीटर) हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया है।"भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत भारत के लिये पदार्पण करेंगे।

 Toss Update

Australia have elected to bat against #TeamIndia in the  #INDvAUS Test in Nagpur.

Follow the match  https://t.co/SwTGoyHfZx @mastercardindia pic.twitter.com/6ZnOd6MsCO

— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
रोहित ने कहा, "हम भी बल्लेबाजी करते। विकेट काफी सूखा लग रहा है। स्पिनर्स को मदद मिलेगी। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह कितना मददगार होता है। कल जब हमने ट्रेनिंग शुरू की तो हमने तेज गेंदबाजों के लिये कुछ सीम मूवमेंट देखा। पिछले 5-6 दिनों से हमने अच्छी तैयारी की है। हम सीरीज के महत्व को जानते हैं लेकिन हम यह भी समझते हैं कि यह एक समय में एक सत्र जीतने के बारे में है। यह एक लंबी सीरीज है। (टीम में) तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज, भरत और सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर रहे हैं।"

Team News

Test debuts for @surya_14kumar & @KonaBharat for #TeamIndia

Follow the match  https://t.co/SwTGoyHfZx #INDvAUS | @mastercardindia

A look at our Playing XI  pic.twitter.com/div9awCB4o

— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

The offspinner from Echuca Moama receives Baggy Green no.465 from Nathan Lyon!

Go well, Todd  #INDvAUS pic.twitter.com/FDkzB3Cqqs

— Cricket Australia (@CricketAus) February 9, 2023
ऑस्ट्रेलिया एकादश : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नेथन लायन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी