ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी (Video)

रविवार, 12 अक्टूबर 2025 (14:51 IST)
INDvsAUS आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्वकप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कीपर कप्तान एलिसा हीली ने भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

एलिसा हीली ने कहा कि कल रात तिरुवनंतपुरम के एसीए . वीडीसीए स्टेडियम में बारिश हुई थी जिसके कारण गेंदबाजों को संभावित शुरुआती फायदा मिल जाए। वहीं शाम के वक्त संभावित ओस आने से बल्लेबाजी आसान हो सकती है।

A look at #TeamIndia's Playing XI ????

An unchanged team for #INDvAUS ????

Updates ▶ https://t.co/VP5FlL3pWw #WomenInBlue | #CWC25 pic.twitter.com/Wp79TTw7Xj

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 12, 2025
ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक बदलाव करते हुए बाएं हाथ की स्पिनर मोलिनुक्स को गैरेहम की जगह शामिल किया है। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं है। 



वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी