एडीलेड। कप्तान आरोन फिंच चोट से उबरने से श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में खेल पाएंगे जबकि टीम को तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई के चोटिल होने से करारा झटका लगा। ऐसी भी अटकलें थीं कि फिंच मांसपेशियों में खिंचाव के कारण समय पर उबर नहीं पाएंगे जिसके कारण वे 15 दिन से परेशान थे। लेकिन डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करने के लिए अब वे फिट हैं।
फिंच ने कहा कि मैं शुक्रवार को थोड़ा चिंतित था। लेकिन उबरने की प्रक्रिया तेज रही और पिछले 3 दिन काफी अच्छे रहे। मैं अच्छी तरह मूव कर रहा हूं। मैं आत्मविश्वास से भरा हूं लेकिन टाई 3 मैचों की श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि शुक्रवार को क्षेत्ररक्षण करते हुए वे बाईं बांह चोटिल करा बैठे।