INDvsAUS आस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में सूजन के कारण मैदान से चले गए और अब उनकी चोट का स्कैन कराया जायेगा।
तैतीस बरस के हेजलवुड चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाये थे जब उन्हें मैदान से जाना पड़ा।क्रिकेट आस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा , जोश हेजलवुड ने सुबह वार्मअप के दौरान पिंडली में परेशानी की बात कही थी। उनकी चोट की गंभीरता का पता करने के लिये स्कैन कराया जायेगा।
भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट मैच में हेजलवुड का गेंदबाजी करना ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर और भारत के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि उन्हें सिर में चोट नहीं लगी है इस कारण से वह अगर इस टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को कोई स्थानापन्न खिलाड़ी नहीं मिलेगा।