लंबा इंतजार लेकिन टी-20 डेब्यू पर फीके रहे आवेश खान, 4 ओवरों में लुटाए 42 रन

रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (23:48 IST)
कई क्रिकेट फैंस इंतजार में थे कि आवेश खान कब भारतीय टी-20 टीम के लिए डेब्यू करेंगे। लेकिन जब मौका आया तो आवेश खान उतने असरदार साबित नहीं दिखे।

आवेश खान को तीसरे टी-20 से पहले अनुभवी भुवनेश्वर कुमार से टी-20 कैप मिली। उनको अपना हुनर दिखाने का मौका मिला दूसरी पारी में लेकिन अपनी पहली ही गेंद पर वह निकोलस पूरन से चौका खा बैठे। पहले ओवर में उन्होंने 10 रन दिए।

Congratulations to Avesh Khan who is all set to make his T20I debut for India. @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/1vHk2QLDVM

— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
पहला ओवर महंगा साबित होते हुए पॉवरप्ले में भी कप्तान रोहित शर्मा ने उनको दूसरा ओवर थमाया। लेकिन इस ओवर में भी उन्होंने शॉर्ट गेंदबाजी की और निकोलस पूरन से 2 चौके खाए। पहले 2 ओवरों में आवेश ने 20 रन दिए।

इसके बाद जब वेस्टइंडीज के विकेट गिरने लग गए तो उन्हें गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया। उनका तीसरा ओवर फिर भी ठीक था। उन्होंने इसमें सिर्फ 8 रन दिए।

हालांकि अपने अंतिम ओवर में आवेश खान ने 14 रन लुटाकर अपने बॉलिंग फिगर का कबाड़ा कर दिया। उन्होंने चौके से शुरुआत की थी और शेफर्ड ने एक लंबे छक्के से आवेश का ओवर खत्म किया।

Go well @Avesh_6 @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/ro6cgE32ZO

— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
अपने 4 ओवर के स्पैल में आवेश खान ने बिना कोई विकेट निकाले 10.50 की इकॉनोमी से 42 रन लुटाए। हालांकि ओस के कारण आवेश को खासी दिक्कत आई लेकिन यह समस्या सभी गेंदबाजों के साथ थी और उनके साथी खिलाड़ी लगातार विकेट लिए जा रहे थे।

यही नहीं मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाने वाले दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज को पहले ही पवैलियन रवाना कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी