516 मिनट तक बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली थे बीमार, 79 रन बनाने वाले बल्लेबाज ने किया खुलासा

सोमवार, 13 मार्च 2023 (13:26 IST)
अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली के साथ 162 रन की साझेदारी करने वाले अक्षर पटेल ने रविवार को खुलासा किया कि उन्हें कोहली के बीमार होने की जानकारी नहीं थी।
 
गौरतलब है कि कोहली ने मैच के चौथे दिन भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिये 364 गेंद पर 15 चौकों के साथ 186 रन की शतकीय पारी खेली। कोहली का शतक पूरा होते ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर सूचित किया कि कोहली "बुखार में इस अनुशासन के साथ खेल रहे हैं।"
 
जब अक्षर से मैच के बाद इस संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता (कि कोहली की तबीयत कैसी थी)। वह जिस तरह भाग रहे थे उससे बिलकुल नहीं लगा कि वह बीमार थे। उन्होंने इस गर्मी में जिस तरह से यह साझेदारी बुनी, उनके साथ ये रन जोड़न बेहतरीन था।"
 
कोहली ने अपनी विशाल पारी में करीब 516 रन मिनट बल्लेबाजी की और अंत तक पिच पर रहकर भारत को 91 रन की बढ़त दिलाई। कोहली ने इस सैकड़े के साथ तीन साल से ज्यादा का टेस्ट शतक का सूखा भी समाप्त किया।
 
कोहली का साथ देते हुए अक्षर ने भी 113 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाये। जब अक्षर बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत 87 रन से पिछड़ा हुआ था, लेकिन अक्षर-कोहली की साझेदारी ने भारत को मजबूत बढ़त दिलाई।
अक्षर हालांकि सीरीज में तीसरी बार शतक जड़ने से चूक गये। उन्होंने नागपुर टेस्ट में 84 रन जबकि दिल्ली टेस्ट में 74 रन बनाये थे।
 
अक्षर ने शतक से जुड़े एक सवाल पर कहा, "आपने मेरे जख्मों पर नमक रगड़ दिया! मैं जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा था.... मुझे पता है कि मैं जिन मौकों पर चूका हूं वे बार-बार नहीं आते। अच्छी बात यह है कि मैंने उस तरह बल्लेबाजी की जिस तरह मैं करना चाहता था। हमने उस समय अच्छी साझेदारी की जब टीम को जरूरत थी।"
 
उन्होंने कहा, "विराट भाई भी कह रहे थे कि 50 रन हो गये हैं और क्योंकि दिन में 22 ओवर बचे हैं, मैं बड़ा स्कोर बनाने के बारे में सोच सकता हूं। टीम की ओर से तेज खेलने या पारी घोषित करने को लेकर कोई संदेश नहीं था। जिस तरह की पिच थी, रन बहुत तेजी से आ रहे थे।"(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी