बाबर आजम ने 81 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। कप्तान सरफराज अहमद ने 21 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के के सहारे 18, मोहम्मद आमिर ने 19 गेंदों पर 4 और यासिर शाही ने 19 गेंदों पर 1 चौके की बदौलत 8 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए हेरात ने 59 रन पर 4 विकेट, सुरंगा लकमल ने 41 रन पर 2 विकेट और फर्नांडो तथा परेरा ने 1-1 विकेट हासिल किया। (वार्ता)