न्यूयॉर्क में ‘एशिया सोसायटी’ के कार्यक्रम में आसिफ ने बीते मंगलवार को हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा को अपने देश के लिए बोझ करार दिया था, हालांकि यह भी कहा था कि पाकिस्तान के पास ऐसी जरूरी पूंजी नहीं है जो इनसे निजात दिला सके।
सईद के वकील ए के डोगर ने विदेश मंत्री को नोटिस भेजा। डोगर ने इस नोटिस में कहा, 'सईद काफी धार्मिक और सच्चे मुसलमान के तौर पर सम्मानित हैं। सईद कभी व्हाइट हाउस के नजदीक तक नहीं गए, खाने और पीने की तो बात ही दूर।'
उन्होंने कहा, 'यह जानकर हैरानी हुई कि मेरे देश के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ हाफिज सईद पर शराब पीने का आरोप लगा रहे हैं। इस तरह की जुबान का इस्तेमाल मेरे मुवक्किल के खिलाफ कभी नहीं किया जा सकता।' (भाषा)