पाकिस्तान में अजहर से पहले यह उपलब्धि यूनुस खान (118 टेस्ट, 10099 रन), जावेद मियांदाद (124 टेस्ट, 8832 रन), इंजमामुल हक़ (119 टेस्ट, 8829 रन) और मोहम्मद युसूफ (90 टेस्ट, 7530 रन) हासिल थी।
इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि भी : अजहर अली इंग्लैंड के खिलाफ बतौर सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। हनीफ मोहम्मद पहले नंबर पर (नाबाद 187 रन, लॉर्ड्स 1967) हैं जबकि जावेद मियांदाद दूसरे (नाबाद 153, एजबेस्टन 1992) स्थान पर हैं। अजहर अली नाबाद 141 रन बनाकर तीसरे (साउथेम्टन, 2020) स्थान पर आ गए हैं जबकि इमरान खान चौथे स्थान पर (118, ओवल 1987) हैं।