यही नहीं अब बाबर आजम भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से भी आगे हो चुके हैं। इंग्लैंड से शुरु होने वाली टी-20 सीरीज के शुरुआत में केएल राहुल के 816 अंक थे। तीन मैचों में 2 बार शून्य और 1 मैच में सिर्फ 1 रन बनाने वाले राहुल की रेटिंग घट कर 771 हो गई है। 801 रेटिंग के साथ बाबर आजम अब टी-20 क्रिकेट में विश्व के तीसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं।
टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग के शीर्ष पर बैठे डेविड मलान की रेटिंग भी काफी नीचे गिरी है। सीरीज की शुरुआत में उनकी रेटिंग 915 थी और 3 मैच बाद उनकी रेटिंग 894 हो गई है हालांकि अभी भी वह नंबर 1 की रैंक पर काबिज हैं क्योंकि दूर दूर तक उनके आस पास कोई नहीं है। दूसरी रैंक वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज की रेटिंग 830 है।