किसने सोचा था एशिया कप में बाबर हयात का औसत बाबर आजम से ज्यादा होगा

सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (15:59 IST)
एशिया कप में पाकिस्तान टीम हर मैच में 1-2 खिलाड़ी के करिश्माई प्रदर्शन के कारण फाइनल में पहुंच गई। लेकिन इस पूरे बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा ऊंगली बाबर आजम के प्रदर्शन पर उठी।

पूरे एशिया कप में कप्तान बाबर आजम लय में नहीं दिखे। उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 30 रनों का रहा वह भी काफी धीमी पारी थी। एशिया कप के कुल 6 मैचों में उन्होंने सिर्फ 68 रन बनाए हैं। अगर इस शुक्रवार को लंका के खिलाफ बनाए गए 30 रन हटा दिए जाएं तो उन्होंने कुल 5 मैचों में 38 रन बनाए हैं।

एशिया कप से पहले बाबर आजम नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज थे। उनकी पहली रैंक तो विकेटकीपर रिजवान के हाथों गई ही लेकिन बल्लेबाजी के इस खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान को वह शुरुआत नहीं मिल पाई जिसकी उसको दरकार थी।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से बेहतर तो हॉंगकॉंग के बल्लेबाज बाबर हयात का औसत रहा।  
बाबर हयात ने भारत के खिलाफ शानदार 35 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 41 रन बनाए थे।हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ वह खाता नहीं खोल पाए थे। लेकिन 21 की औसत से विदा लेने वाले इस बल्लेबाज का औसत बाबर आजम के 11 के औसत से 10 ज्यादा  है।

बाबर आजम के साथ ही फकर जमान का फॉर्म भी चिंताजनक रहा। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को अब बाबर आजम के फॉर्म की चिंता है। फाइनल में भी बाबर एक वाइड गेंद को सीमा पार पहुंचाने के चक्कर में लेग स्लिप पर आउट हो गए।

Babar Azam's condition now .  pic.twitter.com/pzzcdFULev

— Vishal. (@SportyVishal) September 12, 2022

Please note @babarazam258 saab. pic.twitter.com/6vxLSXoRKt

— Rofl Gandhi 2.0  (@RoflGandhi_) September 12, 2022

BABAR AZAM FULL BATTING HIGHLIGHTS pic.twitter.com/lXaFm4im2w

— Abdullah (@flackkkooo) September 11, 2022

Who would have thought that Babar Hayat will end this tournament with a better average than Babar Azam? A totally forgettable tournament for the big man. #AsiaCup

— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 11, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी