King Bobsy 30वां Brithday मना लेगा, PCB पहले ही दे चुका है गिफ्ट

WD Sports Desk

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (13:12 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन दो बार सीमित ओवर की कप्तानी से इस्तीफा दे चुके बाबर आजम के लिए यह जन्मदिन थोड़ा फीका है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रविवार को ही उन्हें टेस्ट टीम से बाहर बैठाकर तोहफा दे चुकी है।

पाकिस्तान ने फिटनेस और फॉर्म का हवाला देते हुए इंग्लैंड के होने वाले दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर कर दिया है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक बयान में कहा गया है कि मुख्य खिलाड़ियों के स्थायी फॉर्म और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इन तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है।

Happy Birthday Babar Azam
Some achievements of Babar Azam's career  pic.twitter.com/Oi7lHn4tru

— PR (@sea_jellyy) October 15, 2024

Happy Birthday Babar Azam  pic.twitter.com/bUXjoS1sjr

— England's Barmy Army  (@TheBarmyArmy) October 15, 2024

Pakistan women's send warm wishes to babar azam... Happy Birthday babar azam #BabarAzam???? pic.twitter.com/5cBqweDbNE

— Vishal Kumar (@vshalkr04) October 15, 2024
ALSO READ: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को बाबर आजम का समर्थन करना पड़ा भरी, PCB ने थमाया कारण बताओ नोटिस

खासकर बाबर आजम का फॉर्म देखें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 16 पारियों तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा। मुल्तान में तो सड़क जैसी पिच पर जहां जो रुट 259 और हैरी ब्रूक 317 रन बना चुके थे, वह सिर्फ 30 और 5 रन ही बना सके। जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनको अगले 2 टेस्ट के लिए ड्रॉप कर दिया।अब वह अपना जन्मदिन पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का टेस्ट टीवी या फिर स्टेडियम में बैठकर मना सकते हैं।

नयी चयन समिति में नियुक्त किए गए आकिब जावेद ने इन तीन खिलाड़ियों को बाहर किये जाने पर कहा, “हमें विश्वास है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से यह ब्रेक इन खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस, आत्मविश्वास और मानसिक स्थिरता वापस पाने में मदद करेगा, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर स्थिति में लौटेंगे। वे अभी भी हमारे सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं और पाकिस्तान क्रिकेट में योगदान देने के लिए तैयार हैं। हम इस अवधि के दौरान उन्हें पूरी तरह से समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि वे और भी मज़बूत होकर वापसी कर सकें।”



वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी