नायर हरारे मैट्रोपोलिटयन क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और मार्केटिंग निदेशक थे। आईसीसी ने कहा कि इकोपे आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता से बंधे हुए हैं और उन्हें हरारे मैट्रोपोलिटयन क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन और जिम्बाब्वे क्रिकेट के निदेशक की हैसियत से जांच में सहयोग करना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
आईसीसी के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, हम इस फैसले का स्वागत करते हैं और इकोपे पर जो धारा लगाई गई हैं वो काफी गंभीर है। जांच में सहयोग नहीं करना यह हमारी नीति के खिलाफ है और इसे कतई मंजूर नहीं किया जा सकता है। मुझे उम्मीद है कि इकोपे पर लगे प्रतिबन्ध से पूरी क्रिकेट बिरादरी में इसे लेकर साफ संदेश जाएगा।
उन्होंने कहा, मैं कप्तान क्रेमर का भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए नायर की बात नहीं मानी और उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया। हम जिम्बाब्वे क्रिकेट को भी धन्यवाद देते हैं जिन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया।