नई दिल्ली। बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेटर सैफ हसन (Saif Hassan) को भारत में रुकना महंगा पड़ गया। हसन टेस्ट सीरीज खेलने भारत आए थे और रवानगी के पहले उनके वीजा की अवधि खत्म हो गई थी, लिहाजा एयरपोर्ट पर उन्हें 21,600 रूपए का जुर्माना अदा करना पड़ा।
सैफ हालांकि हाथ में चोट के कारण कोलकाता में हुए डे-नाइट टेस्ट में नहीं खेल सके थे, लेकिन सीरीज समाप्त होने के बाद भी वह टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ यहां रूक गए, जबकि उनका 6 महीने का वीजा पहले ही समाप्त हो गया था।
सनद रहे कि बांग्लादेशी क्रिकेटर दूसरे मैच की समाप्ति के दिन ही अलग-अलग समूह में स्वदेश लौटे थे। यह मैच ढाई दिन से भी कम समय में समाप्त हो गया था, जिसे बांग्लादेश ने पारी और 46 रन से गंवाया था। पहले टेस्ट में भी उसे पारी और 130 रन से हार मिली थी।