BANvsPAK इकबाल हसन (चार विकेट) के बाद कप्तान अजीजुल हकीम (नाबाद 61) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने शुक्रवार को अंडर-19 एशिया कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका फाइनल में भारत से मुकाबला होगा।
पाकिस्तान के 116 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 28 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। कलाम सिद्दीकी (शून्य) और जवाद अबरार (17) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद कप्तान अजीजुल हकीम और मोहम्मद शिहाब जेम्स ने पारी को संभाला। 17वें ओवर में नवीन अहमद खान ने मोहम्मद शिहाब जेम्स (26) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अजीजुल हकीम (61) और रिजान हसन (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने 22.1 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।पाकिस्तान की ओर से अली रजा, अब्दुल सुभान और नवीद अहमद खान एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Bangladesh U19 secured a commanding 7-wicket win over Pakistan U19. The bowlers laid the foundation and the batters ensured a smooth chase. The Tigers are one step closer to the trophy!#ACC#ACCMensU19AsiaCuppic.twitter.com/BfO04ncdLj
इससे पहले आज यहां बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान शुरुआत बेहद खराब रही और उसने सात रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। उस्मान खान और शाहजेब खान दोनों ही (शून्य) पर आउट हुये। इसके बाद मोहम्मद रियाजुल्लाह ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन इकबाल हसन ने उन्हें विकेट के पीछे फरीद हसन के हाथों कैच आउट करा दिया।
मोहम्मद रियाजुल्लाह (28) रन पर आउट किया। कप्तान साद बेग (18), नवीद अहमद खान (दो), हारून अरशद (10), फरहान यूसफ (32), उमर जैब (एक) रन बनाकर आउट हुये। फहम-उल-हक आठ रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेशी गेंदबाजों के आक्रमण के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 37 ओवर में 116 रन पर सिमट गई।बांग्लादेश की ओर से इकबाल हसन चार विकेट लिये। मारूफ मृधा को दो विकेट मिले। अल फहद और देबाशीष देबा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच खेले गये अंडर-19 एशियाकप के पहले सेमीफाइनल का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
बल्लेबाज............................................................................रन
जवाद अबरार कैच उस्मान खान बोल्ड अब्दुल सुभान....................17
कलाम सिद्दीकी कैच फरहान यूसफ बोल्ड अली रजा......................00
अज़ीज़ुल हकीम नाबाद ..........................................................61
मोहम्मद शिहाब जेम्स कैच शाहजेब खान बोल्ड नवीद अहमद खान..26
रिजान हसन नाबाद................................................................05
अतिरिक्त .................................................11 रन
कुल 22.1 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन
विकेट पतन: 1-20, 2-28 , 3-85
पाकिस्तान गेंदबाजी..
गेंदबाज.................ओवर..मेडन..रन..विकेट
अली रजा................9........3....40....1
उमर जैब.................5........1....36....0
अब्दुल सुभान...........5........0....27...1
नवीद अहमद खान...3.1......0....13...1