संभल जिले में पिछले महीने शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अमेरिका में निर्मित दो खाली कारतूसों समेत चार कारतूस बरामद किए हैं। इससे पहले, पिछले मंगलवार को 6 खाली कारतूस बरामद किए गए थे, जिनमें से पांच कथित तौर पर पाकिस्तान में बने थे।