दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी जिम्बाब्वे ने किया बांग्लादेश को घर पर शर्मसार

WD Sports Desk

सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (17:00 IST)
BANvsZIM निक वेल्च (54) और सीन विलियम्स (67) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से जिम्बाब्वे ने बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को स्टंप के समय तक नौ विकेट पर 225 रन बना लिये है।

आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश के लिए ब्रायन बेनेट और बेन कर्रन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। 11वें ओवर में तनजीम हसन साकिब ने ब्रायन बेनेट (21) को आउट कर बंगलादेश काे पहली सफलता दिलाई। तैजुल इस्लाम ने बेन कर्रन (21) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद निक वेल्च और शॉन विलियम्स ने बंगलादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी 90 रन की साझेदारी हुई थी कि 68वें ओवर में निक वेल्च (54) रिटायर्ड नॉटआउट करार दिये गये। हालांकि 85वें ओवर में तैजुल ने उन्होंने बोल्ड आउट किया। बल्लेबाज बंगलादेशी गेंदबाजी आक्रमण के आगे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके।

Stumps on Day 1 in Chattogram

Zimbabwe's score reads 227/9#BANvZIM pic.twitter.com/Yxiz6FjhRM

— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) April 28, 2025
कप्तान क्रेग एर्विन (पांच) रन और शॉन विलियम्स (67) को नईम हसन ने आउट कर जिम्बाब्वे को दो बड़े झटके दिये। वेस्ली मधेवेरे(15), वेलिंग्टन मसाकाट्जा (छह) और रिचर्ड एन्गरावा (शून्य) को तैजुल इस्लाम ने आउट किया। बंगलादेश की गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे ने दिन के आखिरी सत्र में महज 25 रन जोड़कर अपने चार विकेट गवां दिये।

स्टंप के समय जिम्बाब्वे ने नौ विकेट पर 225 रन बना लिये है और टी. तिसगा (नाबाद 14) और ब्लेसिंग मुजारबानी (दो) क्रीज पर मौजूद थे।बंगलादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने पांच विकेट लिये । नईम हसन को दो विकेट मिले। तनजीम हसन साकिब ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी