इस्लाम के अर्धशतक से बांग्लादेश ने इंडीज के सामने 5 विकेट खोकर बनाए 242 रन

Webdunia
बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (18:04 IST)
चट्टोग्राम:सलामी बल्लेबाज शदमान इस्लाम (59) के अर्धशतक से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को पांच विकेट पर 242 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वारिकैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 58 रन देकर तीन विकेट झटके।
 
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लाम के 154 गेंदों में छह चौकों की मदद से 59 रन बनाए और बंगलादेश टीम को अच्छी स्थिति पर पहुंचाया। स्टंप्स तक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 92 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास 58 गेंदों में छह चौकों की मदद से 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
 
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल केमार रोच की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इकबाल ने 15 गेंदों में दो चौकों के सहारे नौ रन बनाए। पहला झटका लगने के बाद इस्लाम ने नजमुल हुसैन शांतो के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई।
 
यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले नजमुल रन आउट हो गए। उन्होंने 58 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 25 रन बनाए। नजमुल के आउट होने के बाद कप्तान मोमिनुल हक क्रीज पर उतरे और उन्होंने इस्लाम का बखूबी साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़ डाले। लेकिन जोमेल वारिकैन ने जॉन कैंपबेल के हाथों कैच कराकर मोमिनुल को आउट कर दिया। मोमिनुल ने 97 गेंदों में दो चौकों के सहारे 26 रन बनाए।
 
इस्लाम लगातार अपनी शानदार पारी जारी रखे रहे और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद वह ज्यादा देर अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और वारिकैन की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने लंबे समय बाद वापसी कर रहे शाकिब के साथ बांग्लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े। हालांकि वारिकैन ने एक बार फिर अपनी फिरकी के जादू से रहीम को आउट कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। रहीम ने 69 गेंदों में छह चौकों की मदद से 38 रन बनाए।
 
शाकिब और लिट्टन पर दूसरे दिन बांग्लादेश को मजबूत स्कोर पर ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी जबकि विंडीज के गेंदबाज जल्द से जल्द मेजबान टीम की पारी को समेटना चाहेंगे। विंडीज की ओर से वारिकैन ने 24 ओवर में 58 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि केमार रोच को 16 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट मिला।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख