पहले चटगांव टेस्ट में दोनों टीमों ने 1500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था, जो बांग्लादेश की जमीन पर रनों के लिहाज से दूसरा सर्वाधिक स्कोर वाला मैच था लेकिन दूसरा मैच पहले से बिल्कुल विपरीत रहा जहां पहले ही दिन 14 विकेट गिर गए। वहीं दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश की टीम ने 22 ओवर के खेल में मात्र 56 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए।
इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज टिककर रन नहीं बना सका। बांग्लादेश की तरफ से अब्दुर रज्जाक ने 63 रन देकर चार और तैजुल इस्लाम ने 83 रन पर चार विकेट निकाले जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने 17 रन पर दो विकेट लिए। वहीं श्रीलंकाई गेंदबाजों को भी विकेट पर काफी मदद मिली जिन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में 45 रन पर चार विकेट निकाल दिए।
दिन की समाप्ति तक लिटन दास 24 और मेहदी हसन मिराज पांच रन पर नाबाद हैं और मेजबान टीम छह विकेट के साथ विपक्षी टीम से 166 रन पीछे है। ओपनर तमीम इकबाल (4), इमरूल काएस (19), मोमिनुल हक (0) और मुशफिकुर रहीम (1) रन पर आउट हुए। सुरंगा लकमल ने 15 रन पर दो विकेट और दिलरूवान परेरा ने एक विकेट लिया। (वार्ता)