आईसीसी ने चटगांव पिच को दी 'घटिया' रेटिंग

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (18:26 IST)
ढाका। चटगांव की जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के दौरान प्रदर्शन के आधार पर औसत से भी निम्न स्तर का करार दिया है। यदि यह नकारात्मक अंक अगले पांच वर्षों में पांच अंक तक पहुंच जाएगी तब इस पिच को 12 महीने तक के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेज़बानी से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।


आईसीसी की खराब रेटिंग के बाद चटगांव पिच को एक डी-मेरिट अंक दिया गया है और यह पांच वर्षों तक के लिए बरकरार रहेगा। आईसीसी के अनुसार, यदि यह नकारात्मक अंक अगले पांच वर्षों में पांच अंक तक पहुंच जाएगी तब इस पिच को 12 महीने तक के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेज़बानी से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

मैच रेफरी डेविड बून ने बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के दौरान पिच के प्रदर्शन के आधार पर इसे नकारात्मक अंक दिया है। उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा, इस पिच पर गेंद बिलकुल घूम नहीं रही थी और तेज गेंदबाज़ों को नई गेंद से भी कोई फायदा नहीं मिला। इसके अलावा पूरे मैच के दौरान पिच पर उछाल नहीं था।

बून ने कहा, स्पिनरों को तो इस पिच पर थोड़ा टर्न मिला, लेकिन मैच के अगले दिनों में भी यहां कोई बदलाव देखने को नहीं मिला और पांचों दिन बल्लेबाज़ों को इस पर बहुत फायदा पहुंचा। मैच के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज़ दिमुथ करुणारत्ने और बांग्‍लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने पिच को लेकर अलग-अलग विचार व्यक्त किया।

करुणारत्ने ने जहां पिच की आलोचना की तो वहीं महमूदुल्ला ने कहा कि यह पिच बढ़िया थी, जिस पर बल्लेबाजों को फायदा मिला। दोनों टीमों के बीच यहां खेला गया टेस्ट रनों के लिहाज़ से बांग्‍लादेश में दूसरा सर्वाधिक रन वाला मैच था, जिस पर कुल 1533 रन बने, जबकि 2000 गेंदों में दोनों टीमों के गेंदबाज़ों को 24 विकेट ही मिले जो विकेट के लिहाज़ से खराब प्रदर्शन है। गत सितंबर शेर-ए-बांग्‍ला नेशनल स्टेडियम को आईसीसी ने बांग्‍लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के दौरान खराब रेटिंग दी थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी