लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 45 ओवरों में 2 विकेट पर 264 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। तमीम ने 116 गेंदों की पारी में 7 चौके लगाकर 80 रन, सौम्य ने 68 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के लगाकर 73 रन और शाकिब ने 61 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 61 रनों की पारियां खेलीं। मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 32 रन बनाए।