ढाका। मुशफिकुर रहीम के नाबाद 55 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने पहले एकिदवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां विंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। विंडीज के 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर की पारी की बदौलत 35.1 ओवरों में 5 विकेट पर 196 रन बनाकर जीत दर्ज की और 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई।
मुशफिकुर ने साकिब अल हसन (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी करके मेजबान टीम की पारी को संभाला, जो शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम की धीमी पिच पर 89 रन तक 3 विकेट गंवा चुकी थी। रोवमैन पावेल ने साकिब को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।
लेकिन सौम्य सरकार ने 13 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रनों की तेज पारी खेलकर मेहमान टीम की जीत की उम्मीद तोड़ दी। अपनी पारी में 5 चौके जड़ने वाले मुशफिकुर ने रोस्टन चेज की गेंद पर एक रनों के साथ 31वां अर्द्धशतक पूरा किया और फिर लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की गेंद पर 2 रनों के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले विंडीज का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया।