Asia Cup Semifinal: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

WD Sports Desk

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (13:44 IST)
INDvsBANG महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

बंगलादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद उन्होंने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा लग रहा है। टीम में एक बदलाव है। सबिकुन जेस्मीन की जगह मारुफा अख्तर को टीम में शामिल किया गया। वहीं भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के लिए आईं और वहीं पूजा वस्त्रकर की भी वापसी हुई है।

Bangladesh will bat first in Semi-Final 1️
Can Murshida Khatun get going in the powerplay? #WomensAsiaCup2024 #ACC #HerStory #INDWvBANW pic.twitter.com/qFSd2l0AgM

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 26, 2024
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत: स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, तनुजा कंवर और रेणुका सिंह।

बंगलादेश: दिलारा अख्तर, मुर्शीदा खातून, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, ऋतु मोनी, राबेया खान, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम और मारुफा अख्तर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी