बांग्लादेशी क्रिकेट कोच कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

बुधवार, 13 मई 2020 (13:23 IST)
ढाका। बांग्लादेश के एक कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अशिकुर रहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है। रहमान ने मंगलवार को खुलासा किया कि वह इस घातक वायरस से संक्रमित हो गए हैं और अभी शहर के एक अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। 
 
रहमान ने ‘क्रिकबज’ वेबसाइट से कहा, ‘मुझे कल (सोमवार) रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार कोविड-19 के लिए मेरा परीक्षण पॉजीटिव आया है।’  उन्होंने कहा, ‘पहले मैं समझ नहीं पाया। मुझे लगा कि मेरे टॉंसिल में सूजन आ गई है। इसके बाद मुझे बुखार आने लगा और फिर छाती दर्द करने लगी। मैं चिकित्सक के पास गया और अपना परीक्षण करवाया।’ 
 
रहमान 2002 में बांग्लादेश की अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य थे लेकिन वह कभी सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाए। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेले हैं। वह अभी बांग्लादेश के ‘डेवलपमेंट कोच’ हैं। वह बांग्लादेश महिला टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी