रहमान ने ‘क्रिकबज’ वेबसाइट से कहा, ‘मुझे कल (सोमवार) रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार कोविड-19 के लिए मेरा परीक्षण पॉजीटिव आया है।’ उन्होंने कहा, ‘पहले मैं समझ नहीं पाया। मुझे लगा कि मेरे टॉंसिल में सूजन आ गई है। इसके बाद मुझे बुखार आने लगा और फिर छाती दर्द करने लगी। मैं चिकित्सक के पास गया और अपना परीक्षण करवाया।’