कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अपना 2019 विश्व कप का बल्ला नीलाम करेंगे शाकिब
बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (13:45 IST)
ढाका। बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के लिए पैसा जुटाने की कवायद में 2019 वनडे विश्व कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है।
सटोरियों द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं देने के कारण दो साल का प्रतिबंध झेल रहे शाकिब से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपना निजी क्रिकेट सामान नीलाम किया था।
शाकिब ने फेसबुक पर लाइव सत्र में कहा, ‘मैने पहले भी कहा था कि अपना बल्ला नीलाम करूंगा। मैने 2019 विश्व कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है। यह मेरा पसंदीदा बल्ला है।’
पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में 8 मैचों में 606 रन बना चुके शाकिब ने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने 11 विकेट भी लिए थे और एक विश्व कप में 10 से अधिक विकेट लेने और 600 से अधिक रन बनाने वाले वह अकेले क्रिकेटर हैं।
उन्होंने कहा, ‘बल्ले और गेंद दोनों से विश्व कप अच्छा रहा। मैने पूरे टूर्नामेंट में एक ही बल्ले का इस्तेमाल किया। मैने इस बल्ले से 1500 से अधिक रन बनाए हैं और विश्व कप से पहले तथा बाद में भी इससे खेला।’
इस नीलामी से मिलने वाली रकम शाकिब अल हसन फाउंडेशन को जाएंगी। शाकिब ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत खास बल्ला है लेकिन मेरे देशवासी इससे भी खास हैं।’ (भाषा)