इरफान पठान पर गाज गिरी, बड़ौदा की कप्तानी से हटाया
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (18:18 IST)
बड़ौदा। बड़ौदा रणजी टीम ने ऑलराउंडर इरफान पठान को कप्तानी से हटा दिया है और अब उनकी जगह दीपक हुड्डा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव स्नेहल पारिख ने बताया कि इरफान को कप्तानी से हटाने का फैसला चयनकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से लिया गया है। उन्होंने कहा कि इरफान की जगह दीपक हुड्डा को टीम का नया कप्तान और केदार जाधव को उपकप्तान बनाया गया है।
टूर्नामेंट में अब तक केवल दो विकेट लेने वाले इरफान को एक नवंबर को त्रिपुरा के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
इरफान के अलावा चार-पांच और खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है। वहीं ऑलराउंडर यूसुफ पठान बुखार के कारण त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। (वार्ता)