कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली जिसमें बुमराह के पहले स्पैल में दो गगनदायी छक्के भी शामिल थे। इस ऑस्ट्रेलियाई युवा ने कहा, मुझे लगता है कि शायद 20-30 साल पहले लोग शायद बहुत डिफेंड करने के लिए कहते थे और लगभग पूरे दिन। लेकिन मुझे लगता है कि नयी पीढ़ी के पास नये शॉट हैं।
लेकिन सबसे खास बात बुमराह की गेंदबाजी का सामना करना रही। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से मैंने पहले से ही सोच-समझकर ऐसा किया था, विशेषकर रफ्तार के मामले में। लेकिन मैं सहज रहने की कोशिश कर रहा था। आज मैंने कुछ शॉट लगाए। (भाषा)