कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरूआत से पहले फॉक्स स्पोटर्स से कहा , पिछली दो तीन पारियां वैसी नहीं रही जैसी मैं चाहता था। मैं अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की चुनौती आती है।
कोहली ने कहा , MCG पर हमने अच्छी क्रिकेट खेली है। पिछली बार हम यहां जीते थे और 2022 में भी। यह समझना होगा कि श्रृंखला की क्या स्थिति है और इससे दबाव हट जायेगा । हमें यहां अच्छा प्रदर्शन करके सिडनी टेस्ट से पहले बढत बनानी है। (भाषा)