‘टीम मास्क फोर्स’ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए बनाई गई है। बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘टीम इंडिया अब टीम मास्क फोर्स है। ‘इंडिया फाइट कोरोना’ से जुड़ें और केंद्र सरकार का सेतु आरोग्य मोबाइल एैप डाउनलोड करें।’
भारतीय कप्तान कोहली ने वीडियो में कहा, ‘भारतीय टीम का सदस्य होना फख्र की बात है। लेकिन हम आज एक बड़ी टीम ‘टीम मास्क फोर्स’ बना रहे हैं।’ तेंदुलकर ने कहा, ‘कम ऑन इंडिया। मास्क बनाइए और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिए। 20 सेकंड तक हाथ धोइए और सामाजिक दूरी बनाए रखिए।’
रोहित शर्मा ने कहा, ‘मास्क फोर्स का हिस्सा बनना आसान है। घर पर बैठकर मास्क बनाइए, जैसे मैने अपने लिए बनाया है।’ इस वीडियो में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, हरभजन सिंह, हरमनप्रीत कौर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मिताली राज के भी संदेश हैं। बोर्ड ने इससे पहले पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपए का योगदान दिया था। (भाषा)